रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर होंगे। भाजपा पार्षद दल की बैठक में राठौर के नाम पर मुहर लगी। पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें महापौर मिनल चौबे समेत बीजेपी के सभी 60 पार्षद मौजूद थे।
कौन हैं सूर्यकांत राठौर?
सूर्यकांत राठौर 5 बार पार्षद रह चुके हैं, रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. एक कार्यकाल में मेयर काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं. उनकी आक्रामक शैली राजनीति में जानी जाती है और उन पर किसी विशेष गुट का ठप्पा नहीं लगा है, इसलिए भी सूर्यकांत राठौर इस पद के सबसे प्रबल दावेदार थे. अब बीजेपी ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है.