भोपाल : धर्मांतरण को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम ऐसा प्रावधान किया जा रहा है कि अपराधियों को कठोर सजा मिले.
‘धर्मांतरण और दुराचरण हमारी सरकार स्वीकार नहीं करेगी’
शनिवार को सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे. जहां वे महिला दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. धर्मांतरण को लेकर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण ऐसी किसी भी घटना को हमारी सरकार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे दुष्कर्मियों और धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाएगा.
‘हमारी सरकार अपराधियों को बख्शेगी नहीं’
सीएम ने कहा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने के मामले में सरकार बहुत कठोर है. इस मामले में फांसी का प्रावधान किया गया है. बहला-फुसलाकर दुराचार करेगा, हमारी सरकार उसको छोड़ने वाली नहीं है. ऐसे किसी भी मामले में अपराधियों को जीवन जीने नहीं देना चाहते हैं. धर्मांतरण पर सीएम ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से जो धर्मांतरण कराएंगे, उनके लिए भी फांसी का प्रबंधन हमारी सरकार के द्वारा किया जा रहा है. धर्मांतरण और दुराचरण करने वालों को हमारी सरकार बख्शेगी नहीं.मध्य प्रदेश पहला राज्य बनेगा जहां धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी.