भोपाल : आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. जहां इस मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अलग-अलग जिलों में महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं महिला दिवस के पूरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में होगी. सीएम की गाड़ी चलाने से लेकर उनके कार्यक्रम के निर्धारण की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के हाथ है.
व्यवस्थाओं की कमान महिलाओं के हाथ
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और कारकेड की जिम्मेदारी महिला के पास है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कारकेड के मूवमेंट का जिम्मा भी महिला कर्मियों को सौंपा गया है. महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को कमान सौंपा गया है.
सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी बिट्टू शर्मा के पास
सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है. वहीं मुख्यमंत्री के वाहन चलाने का जिम्मा इंस्पेक्टर इरशाद के पास है. कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है. ओएसडी का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा श्रोत्रिय निभा रही हैं. प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है.
सीएम ने महिला दिवस पर दी बधाई
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:’, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है. मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है. आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं.
सीएम ने लाडली बहना की 22वीं किस्त जारी की
सीएम मोहन यादव ने महिला दिवस के मौके पर लाडली बहना योजना की 22 वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर किए गए. हर महीने की 10 तारीख को इस योजना की किस्त जारी की जाती है लेकिन इस पर महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को ही जारी कर दी गई.