रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर बुधवार को सीबीआई ने रेड मारी। इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन करने का ऐलान किया है। 27 मार्च को सभी जिलों में कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे। इस संबंध में पीसीसी ने सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है।
कांग्रेस ने कार्टून के माध्यम से कसा तंज
सीबीआई की दबिश पर कांग्रेस ने कार्टून जारी किया है। जारी पोस्ट में केंद्रीय एजेंसियों को तोते के रूप में दिखाया है, जिसमें दो तोतों को दिखाते हुए इन तोतों का नाम बताएं लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की कार्रवाई पिछले 10 घंटे से रायपुर निवास में चल रही है। वहीं इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना भी लगातार जारी है। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में धरना दे रहे हैं।