भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा : डिप्टी सीएम साव बोले- घोटालों की जांच कर रही एजेंसियां

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के घोटालों की जांच में एजेंसियां जुटी हुई हैं। सीबीआई ने कई स्थानों पर छापेमारी की है। भूपेश बघेल सरकार में पावरफुल रहे प्रशासनिक अधिकारियों, आईपीएस और पूर्व सीएम के घर तक टीम पहुंची हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि, भूपेश सरकार के दौरान हुए घोटालों की पड़ताल हो रही है। जांच एजेंसी मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। डिप्टी सीएम श्री साव ने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या कांग्रेस घोटालों का सच स्वीकार करती है? भूपेश बघेल इनकार कर सकते हैं। लेकिन जांच एजेंसी लंबे समय से तथ्यों के आधार पर पड़ताल में जुटी हैं।

विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए हो रही कार्रवाई- पायलट 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि, आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई, यह कोई संयोग नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी। अब यह स्पष्ट है, राजनीतिक द्वेष से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *