ग्वालियर( श्योपुर)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क) में इन दिनों चीते खुलेआम घूम रहे हैं। खूंखार देखने वाले चीते अगर सामने आ जाए तो लोगों की सांसे अटक जाती है। इसी बीच वन्यजीव संरक्षण की एक बेहद की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
ऐसा क्या है इस वीडियो में?
गर्मी का मौसम आते ही एक ओर प्यास की तलाश में जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। वहीं कहीं पानी खुद उनके पास पहुंच रहा है। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिला। दरअसल, कूनो नेशनल पार्क में पेड़ की छांव में बैठे चीतों को एक ग्रामीण ने बर्तन में पानी पिलाया। इस दौरान एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार चीते थे। जो बड़ी ही कोमलता के साथ उठे और पानी पीने लगे। वहीं ग्रामीण। भी वहीं बैठा उन्हें निहारता रहा।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो श्योपुर जिले के डांग गांव का है। जहां कूनो नेशनल पार्क से बाहर घूम रहे चीता के झुंड को एक युवक ने पानी पिलाया है। इस दौरान युवक ने एक वीडियो भी बनाया है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि, चीता प्रोजेक्ट क्षेत्र में ग्रामीणों को चीता मित्र बनाया गया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ये दोस्ती का हाथ बढ़ाने का बेहतर तरीका है।