यूपी के पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ एमपी में ऍफ़आईआर दर्ज, दहेज प्रताड़ना का पत्नी ने लगाया आरोप

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे के  खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज हो गया है. उसकी पत्नी ने भोपाल महिला थाने में ऍफ़आईआर  दर्ज करवाई है. 3 करोड़ कैश और एक फॉर्च्यूनर कार की डिमांड का आरोप है.

ये है मामला 

पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे राजदेव सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पत्नी की शिकायत के बाद उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल राजदेव सिंह  की 2022 को फरियादी से शादी हुई थी. इसके बाद उनकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पीड़िता मध्य प्रदेश के छतरपुर के राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं. प्रताड़ना से तंग आकर भोपाल में अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है.

काउंसलिंग के बाद भी समझौता नहीं 

भोपाल आने के बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई थी और करीब 2 महीने तक कोर्ट में पीड़िता और उसके पति की काउंसलिंग भी हुई. इसके बाद भी दोनों के बीच जब समझौता नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज करवाई गई. बादशाह सिंह बुंदेलखंड के कद्दावर नेता फिलहाल समाजवादी पार्टी के नेता हैं. वे 2007 में बसपा की सरकार के दौरान बादशाह सिंह मंत्री रहे हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *