सुकमा पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा : आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिलकर पूछा हाल, रोजगारमूलक प्रशिक्षण देने और पहचान पत्र बनवाने के निर्देश

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

सुकमा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को सुकमा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुनर्वास केंद्र में मुलाकात कर उनके वर्तमान हालात को जाना और सरकार की पुनर्वास नीति के संबंध में चर्चा की।

गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि, राज्य सरकार समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को पुनः समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद कर उनके पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समावेश से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने उनसे संवाद कर यह जानकारी ली कि वे माओवाद विचारधारा से कैसे जुड़े और उन्होंने किसलिए आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के पश्चात उनको कैसा लग रहा है और उनकी दिनचर्या कैसी है।

योजनाओं का लाभ दिलाने कागजात बनवाने के निर्देश

गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि आप सबको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आप सभी के साथ है। सबका राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड और राजस्व संबंधी दस्तावेज बनाया जाएगा। लघुवनोपज के प्रसंस्करण के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। सरकार खेती के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ की सरकार उनकी सुरक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर है। छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय की सरकार आप सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

गृहमंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश 

इस दौरान गृहमंत्री श्री शर्मा ने कलेक्टर श्री ध्रुव को पुनर्वास केंद्र में एक रेगुलर इंस्ट्रक्टर रखने और कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र में देवस्थली की स्थापना करने और नियमित पूजा अर्चना करने के निर्देश दिए।

ये सांसद और अफसर रहे मौजूद 

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी, पंचायत विभाग के सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, डीआईजी कमलोचन कश्यप, सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *