छतरपुर : गुना में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा है कि राज्य सरकार को ऐसा करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि उनके घर पर बुलडोजर चलाए जाएं.
‘भारत सरकार को फांसी की सजा दे देनी चाहिए’
बागेश्वर धाम के पीठाधाश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुना में शोभा यात्रा पर पथराव मामले में नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है, ‘गुना में जो हुआ वह अत्यंत निंदनीय है. देश को तोड़ने वाले लोग हिंदुओं को डराने और एक विशेष महजब के लोग अपने मजहब का भौकाल बनाने के लिए इस प्रकार के प्रायोजित तरीके से कृत्य कर रहे हैं. जो हनुमान जी की शोभा यात्रा पर हुआ है, वो कोई भी किसी भी धर्म का हो चाहे यहूदी हो, ईसाई हो, पारसी या मुसलमान हो सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है.
उन्होंने आगे कहा कि किसी की भी आस्था पर पत्थर फेंकना इस बात को दर्शाता है कि वो ना तो मनुष्य कहलाने लायक है और ना जीने लायक है. उनको तो भारत सरकार को फांसी की सजा दे देनी चाहिए. फिर चाहे वो कोई भी हो और किसी भी धर्म और परम्परा का हो और किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाए उसे दंड देना चाहिए. हम तो मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहेंगे दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाएं.
17 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
शोभा यात्रा पर पथराव मामले में SP संजीव कुमार सिन्हा ने कहा,”स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल उचित तरीके से तैनात है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.