एमपी को मिल सकता है नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नाम हुआ तय!

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि 19 अप्रैल से पहले प्रदेश संगठन के नए ‘बॉस’ यानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक संगठन ने नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर लिया है, जिसका घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी.

जल्द होगा एमपी भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय हो चुका है. 19 अप्रैल से पहले किसी भी दिन प्रदेश को नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. एमपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान वह लंच के बाद नरोत्तम मिश्रा से अलग से बातचीत करते नजर आए थे. इस बातचीत के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

इस रेस में पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम की चर्चा भी तेजी से हो रही है. अरविंद भदौरिया को संगठन का कुशल रणनीतिकार माना जाता है. वह कई बार पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं.

राम नवमी पर नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान की थी अटकलें

इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस और रामनवमी के मौके पर एमपी भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. माना यह भी जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भरोसा जता सकती है. इसके अलावा बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम भी सामने आ रहा है. दोनों नेताओं के पास संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *