शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक महिला ने लेडी पुलिसकर्मी को चांटा मार दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों और महिला के बीच झड़प हो गई. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पूरा मामला मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर का है. जहां पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. तभी पुलिस और फूल विक्रेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद पुलिस एक युवक को थाने ले जाने लगी. इस बीच युवक की मां और महिला पुलिस कर्मी झड़प हो गई. इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मी को चांटा मार दिया.
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी प्रशासन की टीम
मामला शुक्रवार को शहरी हाईवे पर मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर का है. जहां नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान अवैध तरीक से गुमटी लगाकर फूल विक्रेताओं ने विरोध करते हुए सभी फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दी. जब पुलिस ने रोका तो झड़प हो गई. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. काफी देर तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही.
फूल विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई
पुलिस और फूल व्यापारियों की झड़प के बाद सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. सड़क पर जाम लगने के बाद यातायात पुलिस ने मोर्च संभाला और ट्रैफिक जाम को खुलवाया. हालांकि भीड़ बढ़ती देख अधिकारियों ने समझाबुझाकर मामले को शांत करवाया. वहीं झड़प करने वाले फूल व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.