वन विभाग की कार्यवाही : आरा मिल में वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही, भारी मात्रा में मिली प्रतिबंधित लकड़ी

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अभनपुर के आरामिल में छापा मारा, छापे के दौरान आरामिल में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी मिली जिसके बाद वन अमले में आरामिल को सीलबंद करने की कार्यवाही की |

मुखबिर की सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी रायपुर लोकनाथ पटेल एवं संयुक्त डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। अभनपुर में रमेश चंद्र  शुक्ला  के आरामील में भरपूर मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी अर्जुन पाई गई, जिसे जप्त कर लिया गया और मिल को सील कर दिया गया।

वन विभाग की कार्यवाही में उड़न दस्ता टीम के प्रभारी दीपक तिवारी, उप वन क्षेत्रपाल और अभनपुर वन क्षेत्रपाल श्रीमती इसेबल खेश, बीएफओ वसीम, बीएफओ दुष्यंत, बीएफओ अमृतपाल सिंह बीएफओ कुर्रे, बीएफओ बंजारे बीएफओ रात्रे और विशेष सहयोगी रिंकू और यशपाल का विशेष योगदान रहा|

वन विभाग की कार्यवाही से वन संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

वन मंडलाधिकारी रायपुर श्री लोकनाथ पटेल और संयुक्त डीएफओ श्री विश्वनाथ मुखर्जी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से वन संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। इस कार्रवाई के लिए टीम को बधाई और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की अपेक्षा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *