सागर। नरयावली थाना क्षेत्र के लोटना लोटानी गांव के पास बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब एक दर्जन बारातियों को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया है।
नरयावली थाना अंतर्गत शनिवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरी बस जेरई-सिहोरा मार्ग के बसिया भांसा-लौटना-लौटनी गांव के बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर खेत में पलट गई।
बस पलटने के बाद बस में सवार बरातियों में चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे लोगों ने सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को ही वही बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे में एक दर्जन से अधिक बराती घायल हुए हैं, जिन्हे एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं कुछ घायलों को सिहोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले जाया गया है।