अनिशा साहू और गीता यादव अर्जेंटीना में दिखाऐंगी जौहर, छत्तीसगढ़ की बेटियों ने हॉकी में बढ़ाया मान 

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : बेंगलुरु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जूनियर इंडिया कोर टीम में शामिल प्रदेश की अनिशा साहू और गीता यादव का चयन अर्जेंटीना के रोसारियो में खेले जाने वाले 4 नेशन्स हॉकी टूर्नामेंट के लिए किया गया है. यह टूर आने वाले समय में आयोजित जूनियर महिला वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है.

इस 24 सदस्यीय टीम में से ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन दिसंबर में होने वाले FIH हॉकी जूनियर महिला विश्वकप के लिए किया जाएगा. अनिशा साहू विगत 4 वर्षों से जूनियर टीम की सदस्य के रूप में शामिल है. वहीं, गीता यादव भी पिछले 2 वर्षों से जूनियर इंडिया टीम के सदस्य के रूप में शामिल हुई है और उन्होंने अपने खेल के प्रदर्शन के आधार पर यह जगह बनाई है.

प्रत्येक देश के खिलाफ दो मैच खेलेगी

छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि अर्जेंटीना के रोसारियो में आगामी 25 मई से 2 जून 2025 तक आयोजित होने वाले 4 नेशन्स टूर्नामेंट में चार देश- अर्जेंटीना, उरुग्वे, चिली और भारत भाग लेंगे. भारतीय टीम अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने, टीम संयोजनों का आकलन करने और रणनीतियों को परिष्कृत करने के लिए भाग लेने वाले प्रत्येक देश के खिलाफ दो मैच खेलेगी.

4 देशों का कर चुकी हैं यात्रा

25 मई से 2 जून तक आयोजित 4 नेशन टूर्नामेंट में भाग लेने के पूर्व अनिशा बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी का दौरा कर चुकी है. भारतीय हॉकी टीम की ओर से यह उसका तीसरा दौरा होगा, जब वह जूनियर महिला इंडिया टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके साथ ही गीता यादव ने भी बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल किया है. उसने 2 वर्ष के भीतर ही टीम में अपना स्थान बनाया है. गीता यादव पूर्व में नीदरलैंड और बेल्जियम का दौरा कर चुकी है.

छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि आज प्रदेश की दो बेटियां देश के लिए खेलने जा रही हैं. वह राजनांदगांव में रहकर कोच अनुराज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हॉकी के गुण सीखी. उसके बाद उसका चयन खेलो इंडिया सेंटर बहतराई बिलासपुर के लिए हुआ था. दोनों ही खिलाड़ी विगत कई वर्षों तक छत्तीसगढ़ हॉकी की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गौरवान्वित है. उक्त टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच चिली के साथ खेलेगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *