‘ना विजय शाह को बर्खास्त किया, ना जगदीश देवड़ा पर कोई कार्रवाई की’, खड़गे बोले- पीएम मोदी ने कोई ऐक्शन नहीं लिया

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान देने और सेना पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. साथ ही मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर कोई कार्रवाई ना करने पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है. खड़गे ने एक्स पर टिवीट करते हुे लिखा, ‘एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज सेना का अपमान किया, पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की. एमपी के मिनिस्टर विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए.’

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर किया पलटवार

हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने पलटवार किया. खड़गे ने एक्स पर लिखा, ‘भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है. भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया.

एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज सेना का अपमान किया, पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की. एमपी के मिनिस्टर विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए. जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी मोदी जी चुप थे. मोदी जी आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है… अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदजुबानी नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए !

भाजपा  के राज्यसभा सांसद ने दिया था विवादित बयान

हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 ‌‌लोग गोली का शिकार बने. सांसद ने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए. अगर पीएम की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *