कोंडागांव : जिले के केशकाल में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यहां NH-30 हादसों का ‘गढ़’ बन चुका है. शनिवार को एक बार फिर NH-30 पर ग्राम आंवराभाटा के पास एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे मे एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि लड़की ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.
केशकाल में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को ग्राम आंवराभाटा के पास कार और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी लड़की नेअस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक कार राजनांदगांव से जगदलपुर की ओर जा रही थी.
ट्रेलर पलटने से यातायात ठप
इसके अलावा शनिवार को NH 30 पर फरसगांव के केशकाल घाट में एक बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें लदा भारी फेब्रिकेशन सामान सड़क पर बिखर गया. इस घटना के कारण हाई-वे पर दोनों दिशाओं में यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
पुलिस ने शुरू किया राहत कार्य
हादसे की खबर मिलते ही केशकाल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की सहायता से सड़क पर बिखरे फेब्रिकेशन सामान को हटाने का काम शुरू किया. भारी सामान और जटिल परिस्थितियों के कारण राहत कार्य में समय लग रहा है.
सड़क से सामान हटने के बाद भी जाम की स्थिति बनने की आशंका है क्योंकि हाई-वे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी हैं. प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की जा रही है.