बुरहानपुर में सवा लाख का बकरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़; लोग ले रहे हैं सेल्फी

Featured Latest मध्यप्रदेश

बुरहान पुर : बकरीद का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में कुर्बानी के बकरों की धूम मच गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के बुरहान पुर में एक बकरा इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है. अकबरी सराय क्षेत्र के निवासी शाहिद खान अपने खास नस्ल के बकरे को बाजार में लेकर पहुंचे, तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जानिए इस बकरे में क्या खास बात है, जिसके कारण बकरे के साथ लोग सेल्फी ले रहे हैं.

तोता परि हैदराबादी नस्ल का है

यह बकरा तोता परि हैदराबादी नस्ल का है. जिसकी ऊंचाई और खूबसूरती ने सभी को आकर्षित किया. बकरे के मालिक शाहिद खान ने बताया कि उन्होंने इस बकरे को बचपन से बेटे की तरह पाला है और अब यह दो साल का हो गया है. शाहिद ने बताया कि इस बकरे के लिए अब तक 95 हजार रुपये तक की बोली लग चुकी है, लेकिन शाहिद इसे सवा लाख रुपये से कम में बेचने को तैयार नहीं हैं.

‘बुरहानपुर शहर में ही बकरा बेचना चाहता हूं’

खास बात यह है कि शाहिद इस बकरे को बाहर नहीं, बल्कि बुरहानपुर शहर में ही बेचना चाहते हैं. बकरे को देखने के लिए रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं और उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. यह बकरा अब बुरहानपुर की शान बन गया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *