विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कोंडागांव। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले में शामिल एक वाहन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब विधायक एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, काफिले में शामिल एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था। अगर गाड़ी में अन्य लोग भी सवार होते तो जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची। चालक के शव को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

विधायक नीलकंठ टेकाम ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत चालक के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को हादसे की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *