विदिशा : जिले में एक भतीजी द्वारा अपने चाचा को जहर पिलाने का सनसनीखेज़ घटना सामने आई है. प्यार में पागल भतीजी को चाचा का एतराज इतना नागवार गुजरा कि उसने चाचा को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और प्रेमी के साथ मिलकर चाचा को ज़हर पिलाकर मारने की कोशिश की.
अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे चाचा को प्रेमी संग मिलकर जहर पिलाने वाली भतीजी और उसके प्रेमी को पुलिस तलाश कर रही है. भतीजी को बिल्कुल पंसद नहीं था कि कोई उनके प्यार के बीच में आए, लेकिन चाचा ने उनके प्यार को नकार दिया तो चाचा को जहर पिला दिया.
पीड़ित चाचा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया
मामला विदिशा जिले के त्योदा थाना क्षेत्र के ग्राम नागदा की है, जहां रहने वाले पीड़ित चाचा गोपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गोपाल ने आरोप लगाया है कि उसकी अपनी ही भतीजी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे ज़हर पिलाया.
प्यार में कांटा बने चाचा को भतीजी निधि ने प्रेमी के साथ मिलकर ज़हर दे दिया
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित गोपाल की भतीजी निधि किसी युवक से प्रेम करती थी और गोपाल इस रिश्ते के खिलाफ था. यही विरोध उसके लिए जानलेवा बन गया. आरोप है कि निधि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चाचा को ज़हर दे दिया, ताकि वह उनके रास्ते का कांटा न रहे और दोनों साथ-साथ रह सकें.
बकौल चाचा, मैं मना कर रहा था, क्योंकि मेरी भतीजी के लिए वह लड़का मुझे सही नहीं लग रहा था वो लड़का. अस्पताल में इलाज करवा रहे चाचा ने बताया कि फिर भतीजी ने पता नहीं क्या खिला दिया. तबियत खराब हुई तो अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है.
गोपाल की मां ने कहा कि, सबकुछ देखा है मैंने..निधि ने प्रेमी संग मिलकर ज़हर दिया
वहीं, भतीजी की हरकतों पर चर्चा करते हुए पीड़ित गोपाल की मां ने कहा कि, मेरी ही नातिन है, लेकिन उसने जो भी किया वो बहुत ही गलत किया. गोपाल की मां ने कहा, सबकुछ देखा है मैंने… और आगे साफ करते हुए कहा है कि भतीजी निधि ने ही प्रेमी संग मिलकर पीड़ित गोपाल को ज़हर दिया.
जहर के शिकार हुए गोपाल की हालत गंभीर, उन्हें न मेडिकल निगरानी में रखा गया है
गौरतलब है जहर के शिकार हुए गोपाल की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल में भर्ती गोपाल का वक्त रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. डॉक्टरों के मुताबिक अब वो खतरे से बाहर है. डाक्टर के कहा कि फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है, लेकिन मेडिकल निगरानी में रखा गया है.