भोपाल : मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में अब हर महीने 1,250 रुपये की जगह 1,500 रुपये दिए जाएंगे. हितग्राहियों को ये राशि रक्षाबंधन से दी जाएगी. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है.
इस रक्षाबंधन लाडली बहनों की बड़ी सौगात
शनिवार को सीएम मोहन यादव जबलपुर जिले के कुंडम और सिहोरा दौरे पर थे. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन में लाडली बहना योजना की राशि बढ़ जाएगी. इस तरह अनुमान लगाया जा रहा है कि हर महीने दी जा रही 1,250 रुपये की राशि को 1,500 रुपये कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों चिंता मत करना, हमारी सरकार ने तय किया है कि आपकी राशि इस रक्षाबंधन पर बढ़ने वाली है.
सीएम ने आगे कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान वादा किया था, जिसे हम पूरा करेंगे. अगर बहन-बेटियों के हाथ में पैसे आते हैं तो वो घर के लिए जहां जरूरत हो वहां लगाती हैं. बहन-बेटी कभी पैसे नहीं बिगाड़ती हैं. हमने कहा था 5 साल में हम योजना की राशि 3 हजार रुपये बढ़ा देंगे.रक्षाबंधन पर लाडली बहनों की राशि बढ़ाई जाएगी.
सीएम पहले भी कर राशि बढ़ाने का वादा
29 मई को बैतूल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस सालों से सवाल पूछ रही थी की लाडली बहनों को 3000 हजार रुपये कब मिलेंगे? मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 5 साल तक धीरे-धीरे बहनों के खाते में 3000 हजार रुपये महीने की राशि देने का काम भी करेंगे. हमें माता-बहनों का आशीर्वाद मिलता रहे. हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया लिया है कि हमारी बहनों को लखपति बनाएंगे. यही हमारा संकल्प है जिसे हम जरूर पूरा करेंगे.