अजब एमपी का गजब ओवरब्रिज : भोपाल के 90 डिग्री वाला ब्रिज बटोर रहा सुर्खियां, लोगों ने कहा- टेक्नोलॉजिया

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बना रहा ओवरब्रिज इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सुर्खियों की वजह ब्रिज की डिजाइन है. जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. ब्रिज बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर ने ऐसा निर्माण किया है. जो हादसे की ओर संकेत दे रहा है. जिस ब्रिज का टर्न 40 से 30 डिग्री होना चाहिए था. वह 90 डिग्री पर बनकर तैयार हो चुका है. यानी कि लोग वहां से निकलेंगे उन्हें मुड़ने के लिए काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी और इस दौरान हादसे भी हो सकते हैं.

ओवरब्रिज की लागत 18 करोड़ रुपये

भोपाल में 18 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज अब सवालों में आ गया है. जिसका उद्घाटन कुछ समय बाद होना है लेकिन ब्रिज की डिजाइन को लेकर कई तकनीकी सवाल खड़े हुए हैं. जिससे अंदेशा है कि आने वाले समय में यह दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. इस ब्रिज को बनने में करीब 8 साल से अधिक समय हो चुका है लेकिन जब ब्रिज बनकर तैयार हुआ है, तो पुल की डिजाइन पर सवाल उठ रहे हैं. वाहन चालकों को लगभग 90 डिग्री पर मुड़ना होगा. यह संभव नहीं है. इससे रोजाना हादसे होंगे. लोगों की एक्सीडेंट की वजह से जान भी जा सकती है.

ब्रिज की लंबाई 648 मीटर है

ओवरब्रिज की लंबाई 648 मीटर है. घनी आबादी वाले इलाके में ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है. जहां पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है और दबाव कम करने की वजह से पुल का निर्माण किया गया लेकिन अब यह उद्घाटन से पहले ही विवादों में आकर उलझ गया है. सबसे ज्यादा भारी वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि 90 डिग्री पर मोड़ने से उनके वाहन ब्रिज से नीचे गिर जाएंगे और एक बड़ा हादसा होने का अंदेशा भी हैं.

‘टेक्निकल रिपोर्ट जल्द ही आएगी, कार्रवाई भी होगी’

ब्रिज को लेकर सवाल उठे तो लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भी अपना जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा की राजधानी की ऐशबाग क्षेत्र में बने रेलवे ओवरब्रिज को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. टीम द्वारा कल तकनीकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. जिसके आधार पर आगामी निर्णय और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. यह बात मंत्री इसलिए कह रहे हैं कि 90 डिग्री मोड़ के कारण एक्सीडेंटल जोन बनने की आशंका सबसे ज्यादा है.

लोग कह रहे हैं – टेक्नोलॉजिया

भोपाल के 90 डिग्री वाले इस ब्रिज की जमकर सुर्खियां बन रही हैं. सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के मीम बना रहे हैं. फोटो पोस्ट करने के साथ ही लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है ‘टेक्नोलॉजिया’. कोई इसे मौत के एंगल वाला ब्रिज बता रहा है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *