कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां 65 वर्षीय महिला ‘कुँवरिया बाई बघेल की हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुरदुर का है। महिला का शव गांव से सटे एक टावर के पास खून से लथपथ हालत में मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतका के शरीर पर धारदार हथियार टंगिया से वार के गंभीर निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही कोटा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
शव का पंचनामा कर कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को मर्चुरी भेजा गया है। देर शाम तक की गई कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। फिलहाल कोटा पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से जांच में लगी है। गांव के लोगों में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है।v