पीसीसी चीफ का मोबाइल गुमा : गृहमंत्री शर्मा बोले “अपनों के बीच से चोरी कैसे, कांग्रेसियों को संस्कार ठीक से रखना होगा”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। रविवार को पार्टी की एक बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल चोरी हो गया। इसे लेकर श्री बैज ने प्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लैकर आरोप लगाए। इस पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस को नसीहत दी है। श्री शर्मा ने कहा है कि, बैठक में उनके अपने लोग थे। उन्हें ही बताना चाहिए कि, कैसे मोबाइल चोरी हो गया।

श्री शर्मा ने कहा कि, यह बड़ी बात है, पार्टी की अंदरूनी बैठक मैं पार्टी के नेता का मोबाइल गायब हो जाए। उनहोंने कहा कि, जब अंदर वे इस तरह की गड़बड़ कर रहे हैं तो जरा सोचिए बाहर और कैसी-कैसी गड़बड़ करते होंगे । श्री शर्मा ने कहा कि, कांग्रेसियों को संस्कार ठीक रखना होगा। इसके साथ ही. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सीसीटीवी नहीं लगे होने पर कहा कि, हम सीसीटीवी की अनिवार्यता को लेकर एक्ट ले कर आ रहे हैं। अब सभी जगह सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा।

प्रशिक्षण शिविर अनवरत सीखने के क्रम का हिस्सा

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तीन दिवसीय बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर कहा कि, टिप्पणी करने वालों को कहना चाहता हूँ, अगर पूर्ण ज्ञान प्राप्त अपने कर लिया है तो भी ना बोलें। अनवरत सीखना होता है, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं।

लोभवश धर्मातरण ना हो, ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

धर्मातरण के मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- धर्मातरण के बाद समाज मैं विभेद उत्पन्न होता है, जब यह प्रलोभन और दबाव के आधार पर हो। इसको समझ के नए कानून प्रावधान लागू किए जाएंगे। अवैध धर्मातरण ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

स्थाई डीजीपी के लिए जल्द पूरी होंगी औपचारिकताएं

नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि, अमिताभ जैन ने बहुत अच्छा काम किया है, उनके अनुभव, कार्यशैली और उनकी कर्मठता का लाभ प्रदेश को मिला है। नए का आना प्रक्रियागत है, जो भी आएंगे उनका स्वागत है। वहीं स्थाई डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कहा- चीजें नियत ही होती हैं, औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *