अबूझमाड़ के अतिसंवेदनशील इलाके में पहुंचे विजय शर्मा, बच्चों के साथ खाया खाना, कैम्प में जवानों से भी की बात

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

नारायणपुर : जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्र इरकभट्टी में गृहमंत्री विजय शर्मा और नारायणपुर विधायक और वनमंत्री केदार कश्यप ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों और ग्रामीणों से सीधे बात की. इरकभट्टी के आश्रम में घूमकर अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास योजनाओं की समीक्षा की.

अबूझमाड़ के इरकभट्टी पहुंचे विजय शर्मा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर संभाग के सातों जिलों में ग्राम पंचायतों से लेकर जनपद एवं जिला पंचायतों तक आदिवासी समाज की भागीदारी प्रमुख रूप से है. 12 में से 11 विधायक और दोनों सांसद भी आदिवासी समाज से हैं. यानी शासन की पूरी व्यवस्था में आदिवासी समाज अग्रणी है. ऐसे में किसी को भड़काने या गुमराह करने की कोशिश को नकार देना चाहिए.

शासन की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि शासन की हर योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे. उन्होंने कहा कि अबुझमाड़ क्षेत्र में योजनाएं इसलिए नहीं पहुंच पाईं क्योंकि कुछ लोगों ने जानबूझकर विकास को बाधित किया. अब वह समय समाप्त हो चुका है. महतारी वंदन योजना का लाभ यहां की हर पात्र महिला तक पहुंचेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आजीविका से जुड़ी योजनाएं पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं. स्कूलों की स्थिति सुधारी जाएगी ताकि यहां के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.

बच्चों के साथ बैठकर खाया खाना

इस दौरानविजय शर्मा ने स्वामी विवेकानंद आश्रम इरकभट्टी का भी निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया. कैम्प में अधिकारियों के साथ अबुझमाड़ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. मार्ग में नियद नेल्लानार गांव में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *