किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, बीज एवं उर्वरकों का किया जा रहा है वितरण

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा कृषकों को आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों से बीज एवं खाद हेतु किसानों को सलाह दी जा रही है। समितियों में जाकर किसानों द्वारा उठाव कार्य किया जा रहा है साथ ही बीज व खाद की आपूर्ति हेतु निगरानी की जा रही है। जिले के किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, बीज एवं उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। मैदानी अमलों द्वारा कृषकों को 10 वर्ष के अन्दर की बीजों का उपयोग करने की सलाह दिया जा रहा है एवं धान की नवीन किस्म विक्रम टीसीआर को लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सूरजपुर जिले में वर्तमान में डीएपी की कमी होने के कारण डीएपी की जगह सुपर फास्फेट और एनपीके इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। उसी प्रकार कृषि विभाग के मैदानी अमलें द्वारा उर्वरक के संतुलित उपयोग की जानकारी बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से किसानों को दिया जा रहा है। जिले के सहकारी समितियों में उर्वरक का कुल भण्डारण 15925 मि.टन किया गया था जिसमें से वितरण-13189 मीट्रिक टन किया जा चूका है। वर्तमान में सहकारी समितियों में उर्वरक-2736 मी. टन उपलब्ध है जिसमें यूरिया- 1261 मीट्रिक टन, डी.ए.पी.- 98 मी. टन, एन. पी.के. 12:32:16- 75 मी. टन, एस.एस.पी.-799 मी. टन, एम.ओ.पी. -418 मी. टन, 20:20:13-85 मी. टन है। आगामी 2-3 दिवसों में जिले को एनपीके 20:20:0:13-1100 मी. टन, डी.ए.पी.-550 मी. टन, यूरिया-600 मी. टन खाद प्राप्त हो जाएगा। छ.ग. शासन द्वारा निरंतर खाद की आपूर्ति की जा रही है ताकि कृषकों को कृषि कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *