रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला स्थित मैनपाट प्रदेश के ‘शिमला’ के नाम से मशहूर है. 7 जुलाई से मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के विधायकों और सांसदों को ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन नेताओं की ‘क्लास’ लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. नेताओं को टिप्स देने के बाद वह मशहूर पर्यटन स्थल ‘उल्टा पानी’ पहुंचे. यहां के प्राकृतिक नजारों को देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गए और कहा- ‘यह स्थल बेहद ही अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय जैसा है.’
उल्टा पानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मैनपाट के ‘उल्टा पानी’ नामक पर्यटन स्थल पहुंचे. यहां के नजारे देख उन्होंने कहा- ‘यह स्थल बेहद ही अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय जैसा है. इस स्थान का और भी बेहतर तरीके से संरक्षण और संवर्धन करने की जरूरत है.’
महिलाओं ने किया स्वागत
इस दौरान महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूल देकर स्वागत किया. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने एक पौधा मां के नाम लगाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘मैनपाट में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें रोजगार की दृष्टि से और भी बेहतर बेहतर तरीके से विकसित करने की जरूरत है ताकि पर्यटक यहां के लोगों के लिए रोजगार में सहायक बन सके.’
महिलाओं की आय बढ़ाने के दिए निर्देश
शिवराज सिंह चौहान यहां महिलाओं से भी बात की और पूछा कि आखिर उल्टा पानी नामक इस पर्यटन स्थल से उन्हें कितनी आय मिलती है. इस पर महिलाओं ने कहा कि जब पर्यटक आते हैं तो उन्हें कुछ कमाई हो जाती है. इस पर मौजूद अधिकारियों से शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन महिलाओं का आय कैसे बढ़े इस दिशा में आप लोग ठोस पहल करें.
बेहतर तरीके से जनता के लिए काम करेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने सांसद व विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इस पर भी बात की और कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद विधायक और सांसद और भी दक्षता के साथ बेहतर तरीके से जनता और पार्टी के लिए काम करेंगे. सरकार की विकासकारी योजनाओं को आम लोगों तक आसानी से पहुंच पाएंगे. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में और भी आवास बनाने की स्वीकृति देने की बात की.
शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ में धान की खेती को और भी बेहतर और उन्नत बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि धान का उत्पादन किस तरीके से और अधिक कर सकें और कम लागत में कर सकें. इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर सौंप दी है. इस रिपोर्ट पर भी काम किया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान आज प्लेन से मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे थे और फिर वहां से सड़क मार्ग से मैनपाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने विधायक को और सांसदों को समय प्रबंधन और अन्य विषयों पर संबोधित किया.