रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित होगी.
आज साय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है, जो राज्य की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, इस पर सत्ता पक्ष की ओर से रणनीति भी तैयार की जाएगी.
14 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इसमें विधायकों द्वारा करीब एक हजार से ज्यादा सवाल लगाए हैं, जो राज्य सरकार के कार्यों और योजनाओं पर गंभीर सवाल उठाते हैं.
खास बात यह है कि इन सवालों में विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार से जवाब मांग रहे हैं. इसमें कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, शासकीय कार्यों में लापरवाही, और योजनाओं की विफलता जैसे मुद्दे प्रमुख हैं.