सरगुजा। अंबिकापुर-बनारस मेन रोड पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो छात्र-छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्कॉर्पियो की स्पीड और टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है।
हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के चठिरमा मोड़ के पास हुआ, जब स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से जा भिड़ी। कार में कुल पांच लोग सवार थे। तीन लड़के और दो लड़कियां, जो सभी नशे में थे। पुलिस के मुताबिक, सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज के स्टूडेंट थे और अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रहे थे।
मौके पर ही दो की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती
हादसे में स्कॉर्पियो में पीछे बैठी 17 वर्षीय छात्रा प्रमिला खुशी (निवासीभिट्टीकला) और 19 वर्षीय जतिन कुमार कुजूर (निवासी जरिया, जशपुर) की मौत हो गई। घायलों में ड्राइवर अर्पित बड़ा (17), सारिका मिंज (17) और अनुपम राम (17) शामिल हैं। इन तीनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
तीन दिन से घर से लापता थी छात्रा
मृतक छात्रा प्रमिला और घायल छात्रा सारिका तीन दिन से घर से लापता थीं। परिजनों को उनकी लोकेशन और साथियों की जानकारी नहीं थी। हादसे के बाद जब पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी, तब यह मामला सामने आया।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, सीट से उछले सवार
सीसीटीवी में नजर आया कि, स्कॉर्पियो बहुत तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के सभी सवार सीट से उछल पड़े। सामने बैठे लोगों को बचाने के लिए एयरबैग खुले, लेकिन टक्कर की तीव्रता से मौत टालना संभव नहीं हो सका। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि सभी सवारों के खिलाफ जांच की जा रही है। नाबालिगों के नशे में गाड़ी चलाने और बिना सूचना के घर से निकलने की भी जांच होगी।