रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर-धमतरी मार्ग पर शनिवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अभनपुर बस्ती निवासी मुकेश टंडन के रूप में की गई है, जो नगर पालिका परिषद में कचरा गाड़ी का चालक था। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित नवा रायपुर एएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या और हादसे दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। मौके पर कोई भी हथियार या संघर्ष के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।