रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीडब्लूडी के सब इंजीनियर परिक्षा में नकल का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले ने छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है. बिलासपुर के सरकंडा में पीडब्लूडी सब इंजीनियर परीक्षा में बेहद हाई टेक अंदाज में नकल की धरपकड़ के बाद अब प्रदेश की राजनीति में हाई वोल्टेज ड्रामा भी शुरु हो गया है. इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीबीआई जांच की मांग की है.
सीबीआई जांच की मांग
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा- ‘सरकार बड़ा दावा करती थी हमारी सरकार बनने के बाद यूपीएससी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में परीक्षा आयोजित करेंगे, लेकिन मुन्ना भाई की एंट्री होने के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. इस मामले में सरकार अभी तक गंभीर नहीं है और ना ही अभी तक कोई कार्रवाई हुई है. सिर्फ FIR के बाद छोड़ दिया गया है. जिस तरह से घटना हुई है वह बहुत गंभीर घटना है. इस मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए.’
परीक्षा रद्द करने की मांग
छत्तीसगढ़ में पीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर सियासी बवाल अभी थमा भी नहीं है. अब पीडब्लूडी की परीक्षा में नकल का मामला सामने आ गया है. बिलासपुर के सरकंडा में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की परीक्षा में बेहद हाई टेक अंदाज में नकल का प्रकरण सामने आया है. नकल के इस मामले ने प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता और सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले का खुलासा एनएसयु आई कार्यकर्ताओं ने किया इसलिए मामले में हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ और अब एनएसयु आई ने पूरे प्रदेश में आंदोलन का ऐलान कर दिया है.
परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल
एनएसयु आई ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही परीक्षा को रद्द करने की मांग भी की जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले भी परीक्षा में नकल और अनियमितता के मामले सामने आते रहे हैं.पीएससी के मामले में तो बड़ी गड़बड़ी सामने आई और जमकर बवाल भी हुआ. लेकिन पीडब्लूडी परीक्षा में जिस अंदाज में नकल की गई, उसने परीक्षा की विश्वसनीयता के साथ ही सुरक्षा पर भी सवाल उठा दिए हैं.