विधानसभा : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायको ने सदन में मचाया हंगामा, विपक्ष ने सदन का किया बहिष्कार

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई का मामला गूंजा। विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। स्पीकर ने यह मामला हाईकोर्ट में लंबित होने का हवाला देते हुए सदन में चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी। इससे नाराज़ विपक्ष सदन में हंगामा करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।लगातार हो रहे हंगामा को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

सदन की कार्यवाही पुनः शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के परिवार पर आज हुए ईडी कार्रवाई को सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बताते हुए सदन की कार्यवाही का दिन भर के लिए बहिष्कार कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस विधायकों के साथ नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने कक्ष में आपात बैठक शुरू की. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम विधायक मौजूद रहे.

आपको बता दें कि, ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. भिलाई स्थित घर में ईडी ने सुबह से दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक आज चैतन्य बघेल का जन्मदिन है। इसी बीच खबर आ रही है कि चैतन्य बघेल को ईडी ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *