चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बोले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, ‘जो इस घोटाले में है, उस पर कार्रवाई होगी’…

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. इस पर बीजेपी ने चुटकी ली. वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि जो इस घोटाले में है, उस पर कार्रवाई होगी.

चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार

शुक्रवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के आवास पर 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में छापेमारी की. इस बीच ईडी ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है.

जो इस घोटाले में है, उस पर कार्रवाई होगी – तोखन साहू

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने सियासी हलचल मचा दी है. इस मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस कार्रवाई को कानून का हिस्सा बताया और इसे राजनीतिक प्रतिशोध से जोड़ने के कांग्रेस के दावों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि- जो इस घोटाले में है, उस पर कार्रवाई होगी.

बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी – बीजेपी

वहीं बीजेपी ने इस मामले चुटकी ली है. वहीं सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि- बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी!

राधिका खेड़ा ने भी कसा तंज

भाजपा प्रवक्ता राधिकार खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘जय जोहार भूपेश बघेल कका, अभी तो पार्टी शुरू हुई है आगे-आगे देखिए होता है क्या? जिसने औरतों की आवाज कुचली, अहंकार में इंसाफ की चीखें अनसुनी की अब वही ‘कर्म’ दरवाजा खटखटा रहा है. पावर-पैसा-पद के नशे में चूर लोग भूल जाते हैं कि कर्म चुप रहता है, लेकिन माफ नहीं करता. वक्त बदलता है और ताश के पत्तों से बना साम्राज्य ढह जाता है. अब हिसाब होगा जय श्री राम.’

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *