रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हुआ। इस दौरान सदन में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई वहीं कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए हैं। इसी बीच अब प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा- सदन में पारित हुए पांच विधेयक राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस दौरान राज्य में पेंशन संबंधित विधेयक पहली बार लाया है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- विधानसभा में पांच महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए हैं। पांचों विधेयक छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। एससीआर स्टेट कैपिटल रीजन,पेंशन फंड संबंधी विधेयक सहित अन्य है। स्टेट कैपिटल रीजन के तहत रायपुर से राजनांदगांव तक अर्बन प्लानिंग की गई है। आगे बोले-छत्तीसगढ़ को ग्रोथ इंजन बनाने की परिकल्पना की गई है। पेंशन संबंधित विधेयक पहली बार छत्तीसगढ़ ने लाया है।
आर्थिक ग्रोथ करेगा राज्य – ओपी चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ओल्ड पेंशन स्कीम के कारण आर्थिक बहुत छत्तीसगढ़ के ऊपर बढ़ेगा। इसलिए अलग से पेंशन फंड बनाने का निर्णय लिया गया है। ग्रोथ और स्टेबिलिटी फंड माइनिंग से जो रेवेन्यू आता है उसका 5% अलग से फंड बनाकर रखा जाएगा। आगे उन्होंने कहा- पूंजीगत व्यव के लिए सड़क पुल पुलिया उपयोग किया जाएगा।