बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सलियों की नापाक हरकत सामने आई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक नाबालिग घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। नाबालिग के पैर में गंभीर चोट आई है। नाबालिग अपने मवेशियों को लेकर जंगल में गया था। लौटते समय वह आईईडी की चपेट में आ गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
विस्फोटक की चपेट में आया बच्चा
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि भोपालपटनम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोंडापडगु गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर शनिवार शाम को मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल में गया था। तभी वहां आईईडी में विस्फोट हुआ। जिसकी चपेट में वह बच्चा आ गया। उसे गंभीर चोट आई है जिस कारण से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अनजाने में पड़ा पैर
अधिकारी ने बताया कि किशोर का अनजाने में आईईडी के ऊपर पैर पड़ गया जिससे उसमें विस्फोट हो गया और उसके पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि किशोर को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत में सुधार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जवानों को टारगेट करने के लिए नक्सली इस तरह के विस्फोटक लगाते हैं जिसकी चपेट में ग्रामीण आ जाते हैं।