रायपुर : छत्तीसगढ़ में सुशासन का “चक्र सुदर्शन” अब खुलेआम चलने लगा है। डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज साफ कर दिया कि कानून से बड़ा कोई नहीं, चाहे वो किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के साथ फोटो में क्यों न दिख जाए। यह बयान तब आया जब रायपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया।
यह कार्रवाई रायपुर नगर निगम की टीम द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। बताया गया कि रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से ऑफिस खोल रखा था, जहां से वह सूदखोरी का कारोबार चलाता था। ऑफिस बिना नक्शे व अनुमति के अवैध रूप से बना था, जिस आधार पर यह विध्वंस किया गया।
इससे पहले पुलिस ने भावना तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और उनके घर से एक जगुआर कार भी जब्त की गई थी। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध कारोबार व निर्माण के खिलाफ की जा रही मुहिम का हिस्सा है।