बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार टैंकर और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। ये पूरा मामला घटना पुरूर थाना क्षेत्र के फ़ागुन्दाह गांव की है।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक भूसा भरने राइस मिल के बाहर खड़ी ट्रक और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में ट्रक ड्राइवर शैलेन्द्र ठाकुर और हेल्पर बुधलाल ढीमर दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रक के साइड में खड़े तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।