महासमुंद : खल्लारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख 35 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
“ये मामला तब सामने आया जब खल्लारी निवासी लुकेश साहू ने 18 अप्रैल को अपनी पल्सर बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाइक उनके घर के सामने खड़ी थी, और शादी समारोह के दौरान चोरों ने मौका पाकर उसे गायब कर दिया। जांच में जुटी सायबर सेल और खल्लारी पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घोड़ारी चौक के पास कुछ लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से पाँच युवकों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी हैं
उत्तम पाल (घोड़ारी, महासमुंद), हिमांशु शर्मा (घोड़ारी, महासमुंद) भूपेंद्र साहू (कुरुद, धमतरी), राहुल यादव (बेलसोंडा, महासमुंद) चंद्रहास पुरैना (लाफिनकला, महासमुंद) पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे पिछले 6 महीनों से गिरोह बनाकर अलग-अलग जगहों से बाइक और स्कूटी चोरी करते थे। रायपुर, नया रायपुर, राजिम सहित कई इलाकों से उन्होंने मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।