बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर के तखतपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 2 अगस्त 2024 को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी 1 साल से फरार था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल की टीम ने साइबर सेल बिलासपुर की मदद से तकनीकी साक्ष्य और सीडीआर विश्लेषण के आधार पर आरोपी की लोकेशन रायपुर में पाई। विशेष टीम बनाकर रायपुर के सिद्धिविनायक कॉलोनी से पीड़िता को बरामद किया गया।
आरोपी भूपेंद्र राजपूत (25 वर्ष), निवासी ग्राम लामटी, थाना पथरिया, जिला मुंगेली को पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद शादी का झांसा देकर भगाने और जबरन दुष्कर्म करने का दोषी पाया गया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई गईं और उसे जेल भेज दिया गया है।