अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास आज हड़कंप मच गया. जब एक विक्षिप्त महिला अचानक पेड़ पर चढ़ गई. मौके पर भारी भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने महिला को नीचे उतारने की हिम्मत नहीं दिखाई.
अचानक पेड़ पर चढ़ गई महिला, एसडीआरऍफ़ ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और नगर निगम व एसडीआरऍफ़ की टीम को बुलाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस रेस्क्यू में सबसे अहम भूमिका होटल में काम करने वाले संजय विश्वकर्मा ने निभाई. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पेड़ पर चढ़कर एसडीआरऍफ़ टीम की मदद की और महिला को सकुशल नीचे लाने में बड़ी भूमिका निभाई.
महिला का इलाज जारी
फिलहाल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय युवक संजय विश्वकर्मा की बहादुरी और पुलिस- एसडीआरऍफ़ टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.