मलांजकुड़ुम वाटरफॉल में गिरने से रायपुर के युवक की मौत, पैर फिसलने हुआ हादसा

Featured Latest खरा-खोटी

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मलांजकुड़ुम जलप्रपात में एक बार फिर हादसा हुआ है, जलप्रपात की ऊंचाई से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है, युवक का नाम गोपाल चंद्राकर बताया जा रहा है जो कि अपने दोस्तों के साथ रायपुर से जलप्रपात घूमने आया था, जलप्रपात की ऊंचाई में पैर फिसलने के कारण वो नीचे जा गिरा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। आज सुबह पुलिस और नगर सेना की टीम ने उसका शव बरामद किया है।

पर्यटकों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं 

जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर मलांजकुड़ुम जलप्रपात में हर साल हादसे हो रहे है उसके बाद भी यहां घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है। जिसके कारण मौजमस्ती में लोग खतरे के निशान को पार कर जाते है और हादसे का शिकार होते है।

2022 में भी यहां दो युवक एक साथ मौत के काल में समा गए थे

शनिवार को रायपुर से 6 युवक जलप्रपात घूमने आए हुए थे। इसी दौरान युवक जलप्रपात के डेंजर जॉन मे चला गया और चिकने पत्थर में पैर फिसलने से नीचे जा गिरा, जिसकी सूचना उसके साथियों ने पुलिस को दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो सका, सुबह गोताखोरों की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है। हर साल हो रहे हादसे ने पर्यटन स्थलों में बदइंतजामी के पोल खोल दिए है। विदित हो कि 2022 में भी यहां दो युवक एक साथ मौत के काल में समा गए थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *