दर्दनाक सड़क हादसा : सब्जी लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंदा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देनेवाला सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां शहर के बीचों-बीच सब्जी मंडी के पास बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक दिव्यांग बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 62 वर्षीय मारुति राव निवासी वार्ड नंबर 7 पुरानी मंडी के रूप में हुई है। मृतक मारुति राव रोज की तरह सुबह बिन्री बाई सुपर मार्केट सब्जी बाजार से सब्जी लेकर अपने तीन पहिया वाहन से घर लौट रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

इस दौरान तमिलनाडु पासिंग ट्रक (टीएन 56 के 5799) तुमगांव ओवरब्रिज की ओर मुड़ रहा था। वहीं अचानक मोड़ पर तीन पहिया वाहन ट्रक की चपेट में आ गया और बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है।

तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में 6 युवकों की मौत

वहीं राजनांदगांव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई।

नागपुर से राजनांदगांव जा रहे थे कार सवार

लोगो ने बताया कि, इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार मध्यप्रदेश की है। कार में 7 लोग सवार थे। कार सवार लोग नागपुर से राजनांदगाव की तरफ जा रहे थे। कार चार लेन सड़क पर चल रही थी। कार इतनी स्पीड में थी कि, अचानक ब्रेक मारने पर कार दूसरी तरफ मुड़ गई। दूसरे रास्ते से सामने आ रही ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रुप से घायल है। चायल युवक की पहचान सागर यादव पिता मनोज यादव के रूप में हुई है। वह साकिन नया बसेरा गांधी नगर थाना गांधी नगर जिला इंदौर मध्यप्रदेश का रहवासी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *