दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. इसी बीच दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया. इसमें कुल 25 लाख 50 हजार के 13 इनामी सहित 21 नक्सलियों ने सरेंडर किया. सभी सरेंडर नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.
कल 22 लाख के 4 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
कोंडागांव SP के सामने 8 लाख के इनामी लक्ष्मण कोर्राम उर्फ जुन्नू ने सरेंडर किया था. वह डीव्हीसीएम का मेंबर था और कई बड़ी घटनाओं में शामिल था. वहीं, मड्डो उर्फ जरीना (कोतरी एरिया कमेटी सदस्य, इनामी 5 लाख) ने दंपति के रूप में सरेंडर किया था. इसके अलावा पांडूराम (जनताना सरकार अध्यक्ष, इनामी 1 लाख, कांकेर इलाके में सक्रिय) और सखाराम (कंपनी नं. 05 सदस्य व नक्सली डॉक्टर, इनामी 8 लाख, कई बड़े हमलों में शामिल) ने भी आत्मसमर्पण किया था.
किन घटनाओं में रहे शामिल?
ये सभी नक्सली पिछले कई सालों से बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा और मानपुर-मोहला क्षेत्रों में सक्रिय थे. इसके अलावा पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, अपहरण और आगजनी, आम नागरिकों की हत्या और शासकीय भवनों को क्षति पहुंचाने में शामिल रहे हैं.