गृह मंत्री विजय शर्मा पोरा महोत्सव एवं किसान उत्सव में हुए शामिल, मंत्री शर्मा ने मड़ियापार में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख रुपये की घोषणा की

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

62 वर्षों से आयोजित हो रहा है पोरा महोत्सव

रायपुर : प्रदेश के गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा 23 अगस्त की देर रात्रि धमधा विकासखंड के ग्राम मड़ियापार पहुंचे। वे यहां आयोजित तीन दिवसीय पोरा महोत्सव एवं किसान उत्सव के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

गृह मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया एवं ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति से जुड़े पारंपरिक त्यौहार पोरा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम मड़ियापार में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही छत्तीसगढ़ के लोकपर्व को महोत्सव के रूप में मनाने हेतु आयोजकों को साधुवाद भी दिया।

गौरतलब है कि ग्राम मड़ियापार में पोरा महोत्सव का आयोजन विगत 62 वर्षों से परंपरागत रूप से किया जा रहा है। महोत्सव में बैल सजावट, बैल दौड़, गेड़ी दौड़, कबड्डी, रस्साकशी, फुगड़ी, सुवा नृत्य, कुर्सी दौड़ एवं धीमी साइकिल रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस अवसर पर राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जनिता निषाद, महोत्सव के संयोजक डॉ. सुनील साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *