अगस्त में ही मानसून का कोटा पूरा : अब तक 72.88 प्रतिशत रिकॉर्ड बारिश दार्ज, आगामी दिनों में जमकर बरसेंगे मेघ

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त तक मानसून का कोटा 72.88% पूरा हो गया है। अब तक 833.1 मिमी, औसत 11443.3 मिमी बारिश दर्ज की की गई है। मानसून खत्म होने में अभी 37 दिन बाकी है। ऐसे में अगस्त के शेष दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं 26-27 अगस्त को उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नया लो- प्रेशर बनने से पूरे प्रदेश में फिर तेज बारिश होगी।

वहीं धमतरी जिले में हो रही बारिश से बांधों के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते चार दिनों से हुई बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर 3 प्रतिशत बढ़ा गया है। गंगरेल बांध का जलस्तर 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत जल भराव हो गया है। इसी तरह माडमसिल्ली बांध में 25.59 फीसदी पानी भरा। सॉंदुर बांध में 27.94 फीसदी पानी भर गया है। दुधावा बांध में 22.75 फीसदी पानी भर गया है। सभी बांधो को भरने में अच्छी बारिश की जरूरत है।

बांधों को भरने में और बारिश की जरूरत

धमतरी जिले के गंगरेल बांध का पानी छत्तीसगढ़ के रायपुर भिलाई समेत अन्य जिलों में भेजा जाता है। ऐसे में अगर बारिश और भी अच्छी होती है तो गंगरेल बांध की स्थिति में और सुधार आएगा। बांधों को भरने में अभी और बारिश की जरूरत है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *