अब लंबे जाम से छुटकारा, हर दिन बचेंगे 30 मिनट, नए फ्लाइओवर को मिला ग्रीन फ्लैग

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिलने वाला है. पहली बार तेलीबांधा चौक पर नए फ्लाइओवर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. खास बात यह है कि इस फ्लाइओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करेगा. फ्लाइओवर का डिजाइन, लंबाई, चौड़ाई और ट्रैफिक पर इसके प्रभाव को लेकर नई रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. इस फ्लाइओवर के बनने से लोगों को वीआईपी चौक, एयरपोर्ट समेत अन्य जगहों पर पहुंचने के लिए 30 मिनट तक कम समय लगेगा.

2 साल में बनकर तैयार होगा फ्लाइओवर

नए फ्लाइओवर निर्माण के लिए दस्तावेज तैयार करने के साथ-साथ नई ड्राइंग और डिजाइन बनाने के लिए नामी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि 24 महीनों में फ्लाइओवर निर्माण का लक्ष्य है. इसके बनने से तेलीबांधा चौक, वीआईपी तिराहा चौक और अग्रसेन चौक पर लगने वाला जाम खत्म होगा. इसके निर्माण से लोगों को दो ट्रैफिक सिग्नलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में रायपुर शहर से आने-जाने वाले लोगों का रोजाना 30 मिनट तक का समय बचेगा. साथ ही नवा रायपुर और एयरपोर्ट जाने वालों को काफी सुविधा होगी. वीआईपी चौक से एयरपोर्ट रोड पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी.

नए फ्लाइओवर से क्या फायदा होगा?

वीआईपी तिराहा चौक पर वाहनों का दबाव कम होगा.

आसपास की बड़ी आबादी को जाम से राहत मिलेगी.

हर ट्रैफिक सर्वे में फ्लाइओवर की जरूरत पर जोर दिया गया.

फ्लाइओवर को एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा.

2900 मीटर लंबा होगा फ्लाइओवर

तेलीबांधा चौक से बनने वाला फ्लाइओवर 2900 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा सिक्स-लेन होगा, जो अग्रसेन धाम चौक को पार कर होटल मैरियट तक जाएगा. पहले पीडब्लूडी ने इसकी योजना बनाई थी, लेकिन एनएचएआई ने ओवरब्रिज बनाने की सहमति नहीं दी थी. दरअसल, पीडब्लूडी द्वारा बनाए गए ढांचों का रखरखाव नहीं होता. यह विवाद दिल्ली तक पहुंचा. दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव, एनएचएआई और विभागीय अधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि फ्लाइओवर का निर्माण एनएचएआई करेगा और पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *