सरगुजा : जिले के बरगीडीह, खाराकोना में दो दिनों से लापता किसान का शव खेत में पड़ा मिला। मृतक के सिर एवं गले में गहरे चोट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया किसान की हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की आंशका है। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगीडीह से लगे ग्राम पंचायत खाराकोना निवासी भादवा तिर्की (48 वर्ष) 25 अगस्त को खेतों में काम करने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव खेत में पड़ा देखा और सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना पर लुण्ड्रा थाना प्रभारी एसएन पटेल की टीम मौके पर पहुंची।
सिर व गले में चोट के निशान
मृतक भादवा तिर्की के सिर में गहरे चोट के निशान हैं। वहीं गले एवं पीठ में भी चोट के निशान हैं। उसका शव घर से करीब 300 मीटर दूर पड़ा मिला है। मृतका की पत्नी ने बताया कि 25 अगस्त को भादवा घर से फावड़ा लेकर खेत जाने के लिए निकाला था। वह कुछ देर बाद खेत पहुंची तो खेत के मेड़ में फावड़ा रखा हुआ मिला। भादवा तिर्की वहां नहीं मिला।
भादवा की पत्नी एवं भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। उसके गांव में वापस जाने की आशंका पर भी पूछताछ की गई, लेकिन पता नहीं चला। आज सुबह मृतक के छोटे भाई को ही भादवा का शव खेत में पड़ा दिखा।
हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस
मामले में प्रथम दृष्टया भादवा तिर्की की हत्या की आशंका है। सिर एवं गले में गहरे चोट के निशान मिले हैं एवं खून बहने का निशान मिला है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लुण्ड्रा पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों का बयान भी लिया है।