प्रसिद्ध गणेश मंदिर में चोरी : मंदिर की दानपेटी से नकदी की हुई चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जांजगीर। गणेश चतुर्थी के अगले ही दिन चांपा स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में चोरी की वारदात ने श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया है। चोरों ने मंदिर की दानपेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चुरा ली। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यह वारदात गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन देर रात की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तीन बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसने की साजिश रची। मंदिर के मुख्य गेट के ऊपर बने स्वास्तिक चिन्ह को काटकर एक चोर अंदर दाखिल हुआ जबकि दो अन्य बाहर निगरानी करते रहे। मंदिर के भीतर घुसे चोर ने दानपेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी।

पुलिस का मानना है कि यह सुनियोजित चोरी है क्योंकि जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि चोरों ने पहले मंदिर की रेकी की थी। फिलहाल दानपेटी में कितनी राशि थी इसका सही आंकलन नहीं हो सका है। मंदिर समिति और पुलिस द्वारा इसका आकलन किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश जारी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *