सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के तोंगपाल ग्राम में बड़ी वारदात की कोशिश सामने आई है। यहां के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बीती रात चोर दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी चोर की गतिविधियां कैद हो गई हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर चोरी की नीयत से बैंक में दाखिल हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक बैंक से किसी बड़े सामान या नकदी की चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बैंक परिसर को पुलिस ने चेराबंदी कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी है।