चार साल से फरार डकैत गिरफ्तार : 2 बार पुलिस कस्टडी से भाग चूका था आरोपी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब चार साल से फरार चल रहे डकैती के आरोपी धनीराम घृतलहरे को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है।

आरोपी पर डकैती, लूट और कस्टडी से फरार होने जैसे गंभीर अपराधों के कुल पांच मामले दर्ज हैं। आरोपी धनीराम पहले भी दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था। फरार आरोपी धनीराम की गिरफ़्तारी पर नगद इनाम की चोषणा भी की गई थी।

मामले का विवरण इस प्रकार है

जानकारी के अनुसार, आरोपी धनीराम घृतलहरे महासमुंद जिला के जेल में बंद था। आरोपी धनीराम का स्वास्थ्य जेल में ही ख़राब हो गया था। जिसे उपचार के लिए डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल 7 मई को भर्ती कराया गया था। इसी दौरान 19 मई को आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। जिला महासमुंद के जेलकर्मी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध गोलबाजार में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

फिर से भागने की कोशिश में पैरों में लगी चोट

इस मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना गोलबाज़ार पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। फिर फरार आरोपी को थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। रायपुर लाने के दौरान ही आरोपी ने पुलिस वाहन का कांच तोड़कर पुलिसकर्मियों को कांच के टुकड़े से मारकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को रायपुर में गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसके दोनों पैरों में चोट लगी।

आरोपी के खिलाफ 5 मामले दर्ज

आरोपी धनी राम अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्ध डकैती, लूट व अभिरक्षा से फरार होने के कुल 5 अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी -धनीराम घृतलहरे पिता सरजू घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी ब्लॉक 12 मकान नंबर 28 पीएम आवास टेकारी मोड़ दलदलसिवनी थाना पंडरी (मोवा ) रायपुर का है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *