नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को लेकर लगातार अभियान चलाए चला रहे हैं. इसी बीच नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां मुठभेड़ के बाद नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक छोड़कर भाग गए. यहां हथियारों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.
मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक छोड़ भागे नक्सली
नारायणपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां मुठभेड़ के बाद नक्सली भारी मात्रा में विस्फोटक छोड़कर भाग गए. यहां डेटोनेटर, कार्डेक्स के साथ 300 से अधिक सामान जब्त
LMG, AK-47, इंसास, SLR, स्टेन गन बरामद किया गया. नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने पुष्टि इसकी पुष्टि की है.
मुठभेड़ में 4 नक्सली हुए थे ढेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और नारायणपुर बॉर्डर पर बड़ी नक्सली मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत कुल 4 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, बीजापुर में 81 लाख के इनामी 20 नक्सलियों समेत 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
दरअसल गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य नक्सलियों के गढ़चिरौली में कोपरशी वन क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिशन एम. रमेश सी-60 की 19 टीमें और सीआरपीएफ क्यूएटी की 02 टीमें उक्त वन क्षेत्र में रवाना हुई. इस दौरान गढ़चिरौली और नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने जवानों पर गोली चला दी. इसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. करीब 8 घंटे तक फायरिंग में चार नक्सली ढेर हो गए. इनमें तीन महिला और एक पुरुष नक्सली ढेर हुए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.